IND vs ENG Test Series: हैदराबाद में भारत और इंग्लैण्ड के बीच महामुकाबला.. आज से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला
IND vs ENG Test Series
हैदराबाद: भारत और इंग्लैण्ड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत पांच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला की शुरुआत आज से होने जा रही हैं। पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां अब तक भारतीय टीम को टेस्ट मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर नवंबर 2010 में पहला मुकाबला खेला था, तब से लेकर अब तक यहां 5 टेस्ट मैच हुए हैं। भारत को 4 में जीत मिली है व एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस पहले मुकाबले में भारत बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने इस अनोखे रिकॉर्ड को कायम रखेगा।
कब और कहां खेला जाएगा मैच
1. पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम).
2. दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम).
3. तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम).
4. चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम).
5. पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
संभावित प्लेयिंग 11 टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
संभावित प्लेयिंग 11 टीम इंग्लैण्ड
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।

Facebook



