Jaipur News: एक के बाद एक हुए धमाकों से दहल उठा जयपुर, जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा, LPG से भरे ट्रक में लगी आग…

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात एक भीषण हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। मोखमपुरा (दूदू) के पास एक एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी।

Jaipur News: एक के बाद एक हुए धमाकों से दहल उठा जयपुर, जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा, LPG से भरे ट्रक में लगी आग…

jaipur news

Modified Date: October 8, 2025 / 06:57 am IST
Published Date: October 8, 2025 6:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा
  • केमिकल टैंकर ने सिलेंडर से भरे ट्रक को मारी टक्कर
  • ट्रक में लगी भीषण आग, सिलेंडरों में विस्फोट शुरू

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात एक भीषण हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। मोखमपुरा (दूदू) के पास एक एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही सेकंड में ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटने लगे।

10 किमी दूर से दिखाई दी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद हुए विस्फोटों की आवाजें 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। आग की लपटें भी कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। विस्फोट इतने तेज थे कि जलते हुए सिलेंडर खेतों में 500 मीटर तक जा गिरे। धमाकों की चपेट में आकर कम से कम 5 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।

1 व्यक्ति की जलकर मौत, 5 घायल

Jaipur News: इस भयावह हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल ने तुरंत दोनों तरफ का ट्रैफिक बंद करवा दिया। हादसे के कारण करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

 ⁠

ट्रैफिक डायवर्ट, हाईवे बंद

जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि खड़ा ट्रक एलपीजी सिलेंडर से भरा हुआ था, जिसे पीछे से टैंकर ने टक्कर मारी। दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया है और वैकल्पिक रूट के रूप में नासनोदा से मौजमाबाद होते हुए दूदू की ओर डायवर्जन किया गया है।

दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर

Jaipur News: आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टैंकर में किस प्रकार का केमिकल था, लेकिन आशंका है कि ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप लिया।

read more: Himachal pradesh Landslide: हिमाचल में बड़ा हादसा, पहाड़ ने निगली बस, पल भर में उजड़ गए कई घर, जानिए हादसे की दिल दहला देने वाली पूरी कहानी…

read more: Agra Latest News: मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे थे लोग.. अब तक बरामद किये 12 शव, राहत और बचाव दल ने ख़त्म किया रेस्क्यू अभियान


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।