चुनाव परिणाम आने के बाद बिखर जाएगी JDS, कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान…
चुनाव परिणाम आने के बाद बिखर जाएगी JDS : JDS will disintegrate after the election results, Congress leader gave a big statement...
नई दिल्ली । कल कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने वाले है। चुनाव के परिणाम आने से पहले अलग अलग नेताओं के बयान सामने आ रहे है। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने भी चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयराम नरेश ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि नतीजे घोषित होते ही जेडीएस बिखर जाएगी। जयराम रमेश के बयान से पहले जेडीएस के पूर्व प्रवक्ता तनवीर अहमद ने दावा किया था कि पार्टी ने पहले ही तय कर लिया है कि नतीजों के बाद वह किसके साथ गठबंधन करेगी। सही समय आने पर हम इसकी घोषणा करेंगे।
यह भी पढ़े : एक साल बाद गोचर करेंगे सूर्य, इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, चारो तरफ से होगी पैसों की बारिश
वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डेके शिवकुमार ने दावा किया है कि राज्य में इस बार कांग्रेस 141 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे एग्जिट पोल्स पर विश्वास ही नहीं है। एग्जिट पोल में जो सीटें बताई गईं, वह सिर्फ बढ़ेंगी, घटेंगी नहीं। इस बार कांग्रेस के पक्ष में बड़ी लहर चल रही है।

Facebook



