Jio Air Fiber will be launched on Ganesh Chaturthi

Jio Air Fiber: गणेश चतुर्थी पर लॉंन्च होगा जियो एयर फाइबर, 20 करोड़ घरों व परिसरों तक पहुंचने की योजना, हर दिन जुड़ेंगे 1.5 लाख कनेक्शन

Jio Air Fiber: गणेश चतुर्थी पर लॉंन्च होगा जियो एयर फाइबर, 20 करोड़ घरों व परिसरों तक पहुंचने की योजना, हर दिन जुड़ेंगे 1.5 लाख कनेक्शन

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2023 / 02:55 PM IST, Published Date : August 28, 2023/2:55 pm IST

Jio Air Fiber जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की। जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल-पुथल की संभावना है।

Neeraj Chopra News : ‘वाह क्या फेंकता है’…! नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के बाद कमेंट्स का दौर शुरू, कई लोगों ने किया ट्वीट, जानें क्या-क्या लिखा 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं। अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा।“

बता दें कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है। वार्षिक आम सभा में जियो एयर फाइबर के साथ ही ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की भी घोषणा की गई।

OP Chaudhary challenged CM Baghel: बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती, कहा – ‘सीएम कसम खाए कि प्रदेश में..’ 

Jio Air Fiber लॉन्च की घोषणा करते हुए जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि, “हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप्स के डिजिटल दुनिया के साथ इंटरेक्शन के तरीकों को बदल देगा। उद्यमों की जरुरतों को ध्यान में रख कर जियो ने 5G नेटवर्क, एज कंप्यूटिंग और एप्लिकेशंस को मिलाकर एक व्यापक प्लेटफ़ॉर्म बनाया है। दूसरी तरफ ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ में हमारे प्रौद्योगिकी भागीदार, उद्योगों के लिए-विशिष्ट समाधानों का विकास, परीक्षण और सह-निर्माण कर सकते हैं। बता दें कि ये जियो ट्रू 5जी लैब रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क, नवी मुंबई में स्थित होगी।“

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें