Lok Sabha Election 4rth Phase Polling: अखिलेश यादव से लेकर ओवैसी की किस्मत होगी EVM में कैद.. कल 96 सीटों पर मतदान, जानें कितने VIP उम्मीदवार मैदान में..

Lok Sabha Election 4rth Phase Polling: अखिलेश यादव से लेकर ओवैसी की किस्मत होगी EVM में कैद.. कल 96 सीटों पर मतदान, जानें कितने VIP उम्मीदवार मैदान में..

Lok Sabha Election 4rth Phase Polling Live UpdatesLok Sabha Election 4rth Phase Polling Live Updates

Modified Date: May 12, 2024 / 07:59 am IST
Published Date: May 12, 2024 7:59 am IST

Lok Sabha Election 4rth Phase Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब चौथे चरण के लिए मतदान होना। 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर चुनाव होना है। (Lok Sabha Election 4rth Phase Polling Live Updates) चुनाव से पहले चुनाव प्रचार थम गया है। इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों के साथ-साथ तेलंगाना की भी 17 सीटों पर चुनाव होना है।

13 मई इन राज्यों में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान 10 राज्यों के 96 सीटों पर होने वाला है जिसमें यूपी की 11, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8, बिहार की 5, ओडिशा और झारखंड की 4-4 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है।चौथे चरण के मतदान के साथ-साथ  23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

4rth Phase Polling Seats

कल इन हस्तियों की किस्मत ईवीएम मशीन में होगी कैद
चौथे चरण के मतदान में दिग्गज उम्मीदवारों की बात करें तो इस दौर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज), एनसीपी के उमर अब्दुल्ला (श्रीनगर), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय) और नित्यानंद राय (उजियारपुर), कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर), तृणमूल की महुआ मोइत्रा ( कृष्णानगर) और शत्रुघ्न सिन्हा (आसनसोल), एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद), और एपी सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन कांग्रेस की वाईएस शर्मिला (कडप्पा) शामिल हैं।

चौथे चरण का मतदान

इन सीटों में हैदराबाद को हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर बीजेपी ने माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसका सामना असदुद्दीन ओवैसी से होगी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी का गढ़ कन्नौज सीट है। (Lok Sabha Election 4rth Phase Polling Live Updates) इस सीट से अखिलेश यादव का मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक से होने वाली है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown