Maihar News: तेज बारिश के बीच गिरी कहर बनकर बिजली: मैहर के अरगट गांव में दो की मौत, दो झुलसे, दहशत में ग्रामीण…
मध्य प्रदेश के सतना‑जबलपुर हाईवे पर स्थित अर्गट गांव में रविवार दोपहर अचानक बदला मौसम भारी आफत लेकर आया।
Maihar News/ image source: IBC24
- मैहर में आकाशीय बिजली का कहर
- 2 लोगों की मौत, 2 लोग झुलसे
- अचानक हुई तेज बारिश
Maihar News: मैहर: मध्य प्रदेश के सतना‑जबलपुर हाईवे पर स्थित अर्गट गांव (रामनगर थाना क्षेत्र, मैहर) में रविवार दोपहर अचानक बदला मौसम भारी आफत लेकर आया। तेज बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है, वहीं स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
सभी खेत या खुली जगह पर थे
Maihar News: घटना के वक्त मृतक और घायल सभी खेत या खुली जगह पर थे जहां बारिश के कारण उन्होंने बचने के लिए पास के पेड़ की ओर भागने की कोशिश की। बीच‑बीच में गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की आवाज के बाद तड़ित चमक के साथ अचानक बिजली उतर आई। इस हादसे में दो ग्रामीणों की तुरंत मृत्यु हो गई, जबकि झुलसे दो अन्य को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित किया
Maihar News: स्थानीय पुलिस थाना रामनगर ने घटनास्थल को सुरक्षित किया और प्राथमिक जानकारी के आधार पर यह संकेत मिला है कि खुले मैदान या खड़ी फसल के बीच‑बीच में बिजली गिरने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। प्रशासन ने ग्रामीणों से सलाह दी है कि बारिश और गरज के दौरान खुले क्षेत्र से तुरंत सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हों और पेड़ या टेलीफोन पोल के नीचे न खड़े रहें।
घटना ने इस बात पर भी सवाल खड़ा किया है कि बदलते मौसम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा‑प्रबंधन योजना कितनी प्रभावी है। इस क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा भी चेतावनी जारी की गई थी कि तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। बावजूद इसके, समय रहते पर्याप्त सावधानी नहीं बरती गई, जिससे जान‑हानी हुआ।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने झुलसे लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों और खेती‑बाड़ी में जुटे लोग अक्सर मौसम की चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं, और इस तरह के दुर्घटना‑खतरे बढ़ते जा रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



