मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव प्रचार पर रोक की मांग, PM पर टिप्पणी को लेकर की EC से शिकायत

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचे भाजपा नेताओं के इस प्रतिनिधमंडल में पार्टी महासचिव तरुण चुग, सांसद अनिल बलूनी और पार्टी नेता ओम पाठक शामिल थे।

मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव प्रचार पर रोक की मांग, PM पर टिप्पणी को लेकर की EC से शिकायत

Congress meeting in delhi

Modified Date: April 28, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: April 28, 2023 10:35 pm IST

Mallikarjun Kharge on PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से भाजपा बेहद नाराज है। उन्होंने आज पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की हैं। भाजपा ने मांग किया हैं की कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं लिहाजा उनपर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएँ। इसके अलावा बीजेपी ने कहा है की कांग्रेस प्रमुख के कर्नाटक में चुनाव प्रचार पर भी रोक लगाई जाएँ।

CG Covid Update: आज प्रदेश में 369 कोरोना संक्रमितों की पहचान, 512 उपचार के बाद डिस्चार्ज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से किए जाने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खरगे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तथा कर्नाटक में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की।

 ⁠

PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल, मार्कस स्टॉयनिस ने खेली तूफानी पारी

Mallikarjun Kharge on PM Modi: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचे भाजपा नेताओं के इस प्रतिनिधमंडल में पार्टी महासचिव तरुण चुग, सांसद अनिल बलूनी और पार्टी नेता ओम पाठक शामिल थे।

अधिकारियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जुबान फिसलने की वजह से खरगे की यह टिप्पणी सामने आई है, बल्कि यह कांग्रेस की नफरत की राजनीति का हिस्सा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown