Pathan का धमाकेदार टीजर रिलीज, शाहरुख ने लगाई सोशल मीडिया में आग, फैंस बोले – हिट है Boss…
Pathaan का धमाकेदार टीजर रिलीज : Pathaan teaser release, Shahrukh sets social media on fire, fans say - Hit is Boss...
मुंबई। Shahrukh Khan’s Pathan teaser release लंबे इंतजार के बाद फाइनली शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया। जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 4 साल लंबा ब्रेक लेने के बाद किंग खान इस फिल्म के जरिए धाकड़ वापसी कर रहे है। पठान का टीजर काफी जानदार लग रहा है। शाहरुख खान का किलर अंदाज देखकर आप खुद को रोक नहीं पाओगे।
इस टीजर की शुरुआत खून से लतपथ शाहरुख खान से होती है। जहां पीछे से आवाज आती है कि तीन साल हो चुके हैं ये भी नहीं पता की पठान जिंदा भी है कि नहीं। फिर क्या… पठान की एंट्री होती है और वह कहते हैं, ‘पठान जिंदा है, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो,मौसम बिगड़ने वाला है… ‘ ऐसे धमाकेदार डायलॉग के साथ पठान का टीजर देख आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।
A special surprise for a very special day! #PathaanTeaser is here 💥
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/2frJU3eKne— Yash Raj Films (@yrf) November 2, 2022

Facebook



