Pathan का धमाकेदार टीजर रिलीज, शाहरुख ने लगाई सोशल मीडिया में आग, फैंस बोले – हिट है Boss…

Pathaan का धमाकेदार टीजर रिलीज : Pathaan teaser release, Shahrukh sets social media on fire, fans say - Hit is Boss...

Pathan का धमाकेदार टीजर रिलीज, शाहरुख ने लगाई सोशल मीडिया में आग, फैंस बोले – हिट है Boss…
Modified Date: December 3, 2022 / 05:08 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:08 pm IST

मुंबई। Shahrukh Khan’s Pathan teaser release लंबे इंतजार के बाद फाइनली शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया। जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 4 साल लंबा ब्रेक लेने के बाद किंग खान इस फिल्म के जरिए धाकड़ वापसी कर रहे है। पठान का टीजर काफी जानदार लग रहा है। शाहरुख खान का किलर अंदाज देखकर आप खुद को रोक नहीं पाओगे।

 

Read more : Morbi Bridge Collapse : मोरबी पुल हादसे में अब तक 135 की मौत, बुधवार को प्रदेश में राज्यव्यापी शोक घोषित, राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया 

 ⁠

 

इस टीजर की शुरुआत खून से लतपथ शाहरुख खान से होती है। जहां पीछे से आवाज आती है कि तीन साल हो चुके हैं ये भी नहीं पता की पठान जिंदा भी है कि नहीं। फिर क्या… पठान की एंट्री होती है और वह कहते हैं, ‘पठान जिंदा है, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो,मौसम बिगड़ने वाला है… ‘ ऐसे धमाकेदार डायलॉग के साथ पठान का टीजर देख आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।


लेखक के बारे में