Morbi Bridge Collapse : मोरबी पुल हादसे में अब तक 135 की मौत, बुधवार को प्रदेश में राज्यव्यापी शोक घोषित, राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया
Morbi Bridge Collapse : मृतकों के लिए गुजरात में आज राज्यव्यापी शोक हैं। राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया है और आज कोई समारोह, मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा हैं।
Morbi Bridge Collapse : गांधीनगर – मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी आपको लगता है कि यह पुल अचानक गिर गया, तो आप गलत हैं। इस दर्दनाक हादसे की स्क्रिप्ट तो दो साल पहले ही लिख दी गई थी, लेकिन लापरवाह अधिकारियों की नींद ही नहीं टूटी और नतीजा देश के सामने है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Morbi Bridge Collapse : जानकारी अनुसार पुल के रखरखाव और मरम्मत का काम देखने वाली ओरेवा कंपनी का जनवरी, 2020 का लेटर सामने आया है। यह लेटर मोरबी जिला कलेक्टर को लिखा गया था। इसमें कहा गया है कि हम पुल की अस्थायी मरम्मत करके इसके खोल देंगे। इस पत्र के बाद भी अधिकारी शांत बैठे रहे और इतना बड़ा हादसा हो गया।
Gandhinagar | State-wide mourning being observed today in Gujarat, for the deceased in #MorbiBridgeCollapse. The national flag is flown at half-mast on govt buildings in the state and no functions/entertainment programs are being held today. pic.twitter.com/IInRqqqxx1
— ANI (@ANI) November 2, 2022
मृतकों के लिए आज राज्यव्यापी शोक
Morbi Bridge Collapse : वहीं इतनी बडी घटना होने के बाद मृतकों के लिए गुजरात में आज राज्यव्यापी शोक हैं। राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया है और आज कोई समारोह, मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा हैं।

Facebook



