Janjgir News: युवक की हत्या करने वाले फरार आरोपियोें को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस बात को लेकर दिया घटना को अंजाम
Janjgir News: युवक की हत्या करने वाले फरार आरोपियोें को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस बात को लेकर दिया घटना को अंजाम
police arrested the murder
राजकुमार साहू, जांजगीर:
police arrested the murder जांजगीर-चाम्पा की बलौदा पुलिस ने उसलापुर गांव में ताश खेलने से मना करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी मुकेश दास महंत को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं प्रकरण में शामिल 3 आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपियों ने ताश खेलने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल, उसलापुर गांव में वारदात 13 जुलाई को हुई थी। शंकर दास ने ताश खेलने से मना किया तो पुरुषोत्तम दास, हेमंत दास, रूबल दास और मुकेश दास महंत ने टंगिया, रॉड और डण्डे से शंकरदास पर हमला कर दिया था। हमले से शंकर दास को गम्भीर चोट आई थी और उसे गम्भीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान 15 जुलाई को दम तोड़ दिया था।
police arrested the murder घटना के बाद मामले में पुलिस ने जांच की और पीएम रिपोर्ट से सिर पर गम्भीर चोट पहुंचाने की वजह से मौत होने का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपी पुरुषोत्तम दास, हेमंत दास और रूबल दास को गिरफ्तार किया था, वहीं आरोपी मुकेश दास महंत फरार हो गया था। मामले में पुलिस में मुखबिर लगाया था और अब फरार आरोपी मुकेश दास महंत, पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

Facebook



