Gariyaband News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया, बरामद किए 303 बंदूक और ग्रेनाइट लांचर बंदूक

Gariyaband News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया, बरामद किए 303 बंदूक और ग्रेनाइट लांचर बंदूक Police got big success, killed a naxalite in encounter

Gariyaband News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया, बरामद किए 303 बंदूक और ग्रेनाइट लांचर बंदूक

Police killed a Naxalite

Modified Date: August 28, 2023 / 09:30 am IST
Published Date: August 28, 2023 9:25 am IST

फ़ारूक़ मेमन, गरियाबंद:

Police killed a Naxalite  गरियाबंद पुलिस की ई 30 टीम को धमतरी जिले के इतवारी गांव के जंगल में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुठभेड़ में टीम ने एक वर्दी धारी नक्सली को मार गिराया तो वहीं भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है जिले के एसपी अमित तुकाराम कुंबले ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत नक्सली के पास से एक 303 बंदूक तथा एक ग्रेनाइट लांचर बंदूक और नक्सलियों के इलाज के समान भारी मात्रा में बरामद हुए हैं।

Read More: World Athletics Championships 2023: पारुल ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हार के बाद भी 2024 ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

 ⁠

गरियाबंद जिला पुलिस की ई 30 टीम को घने जंगलों में सर्चिंग की महारत हासिल है। आज सुबह उदंती सीता नदी पर बॉर्डर पर धमतरी पुलिस के साथ दोनों जिले की टीम संयुक्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान 30 से 35 नक्सलियों के छुपे होने की सूचना पर टीम ने धमतरी जिले के बुराई थाना क्षेत्र के इतवारी गांव के जंगलों में घेराबंदी का प्रयास किया है।

Read More: Bhind News: जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किसान से की मापीट

Police killed a Naxalite  नक्सलियों द्वारा पहले फायरिंग की गई जिस पर पुलिस द्वारा बड़ी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से भरी गोलाबारी के बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए जब नक्सलियों के कैंप की तलाशी ली गई तो एक वृद्धि धारी नक्सली मृत हालत में मिला जिसके पास से एक 303 बंदूक तथा एक ग्रेनाइट लांचर बंदूक बरामद हुई। पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सली उपयोग के समान और बड़ी मात्रा में दवाइयां तथा इलाज के सामान भी बरामद हुए हैं। नक्सली साहित्य तथा कई दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनके आधार पर आगामी रणनीति पुलिस बन रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में