Bhind News: जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किसान से की मापीट
Bhind News: जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किसान से की मापीट Dispute between two parties due to land dispute
Dispute Over Land
दिलीप सोनी, भिंड:
Dispute Over Land भिंड में जमीनी विवाद के चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक किसान के साथ मारपीट कर दी। साथ ही उसके ऊपर कट्टे से फायर कर दिया। गोली हाथ में लगने से किसान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना जमीनी विवाद को लेकर बताई जा रही है। दरअसल, भारौली थाना क्षेत्र के मल्लपुरा गांव में 42 साल के परशुराम बघेल का पड़ोस के गांव खैरोली के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह बघेल से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए एक पंचायत बुलाई गई थी। इसी पंचायत में विवाद सुलझने के बजाए और बढ़ गया।
Dispute Over Land धर्मेंद्र बघेल के पक्ष के लोगों ने मिलकर किसान परशुराम बघेल के साथ मारपीट कर दी। परशुराम बघेल मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भारौली थाने जा रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने कट्टे से फायर कर दिया, जिसकी गोली परशुराम के बाएं हाथ में लगी और वह घायल हो गया। घटना के बाद बेटा अपने घायल पिता को लेकर भारौली थाना पहुंचा। वहीं पुलिस ने घायल को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही घायल की फरियाद पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Facebook



