दुनियाभर में तहलका मचा रही है ये इंडियन फिल्म, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म…
दुनियाभर में तहलका मचा रही ये इंडियन फिल्म, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई : 'Ponniyin Selvan' One becomes the highest grossing film of the year
Film 'Ponniyin Selvan 1' released on amazon prime video
मुंबई । मणि रत्नम की बहुचर्चित फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है। फिल्म को हर तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। पोन्नियिन सेल्वन ने हिंदी बेल्ट में भी 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है। लेकिन पोन्नियिन सेल्वन सबसे ज्यादा बवाल साउथ के चारों इंड्रस्ट्री में मचाया है। ओवरसीज में भी पोन्नियिन सेल्वन ने धाकड़ कलेक्शन किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन ने ढाई हफ्तों के भीतर 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़े : शहनाज गिल ने बेडरूम तस्वीरों से मचाया बवाल, फैंस ने किये ऐसे कमेंट…
पोन्नियिन सेल्वन तमिल बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली साल 2022 की नंबर वन फिल्म बन गई है। वहीं फिल्म ने दुनियाभर से 450 करोड़ का बिजनेस कर तमिल सिनेमा के इतिहास की दूसरे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। फिल्मी पंडितो की माने तो पोन्नियिन सेल्वन का लाइफटाइम कलेक्शन 500 करोड़ के आस पास होने वाला है।
‘PS1’ SETTING NEW BENCHMARKS… #ManiRatnam‘s #PS1 is unstoppable… Record-smashing business at #WorldwideBO… OFFICIAL ANNOUNCEMENT… *All languages*.#LycaProductions #MadrasTalkies #AshishSingh #JayantilalGada #PENStudios pic.twitter.com/0t9GBox8d8
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2022

Facebook



