Ganesh Visarjan 2022 : पुराने रुट से निकलेंगी गणेश विजर्सन झांकियां, रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022 : पुराने रुट से निकलेंगी गणेश विजर्सन झांकियां, रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रायपुर। Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022 : हवन पूजन के बाद से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं शहर के चिह्नित स्थानों के अलावा महादेव घाट में बनाए गए विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। इधर रायपुर में गणेश विजर्सन झांकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है।
यह भी पढ़ें : होटल में आशिकों के साथ अय्याशी करती पकड़ाई दो छात्रा सहित तीन महिलाएं, पुलिस ने दी दबिश, परिजनों को बुलाकर बताई करतूत
Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022 : दो साल बाद रायपुर में हर्षोंउल्लास के साथ गणेश विसर्जन झांकियां निकलेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। झांकी की रुट जिला प्रशासन ने तय किया है। यातायात पुलिस ने आज रुट को लेकर एडवायजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें : राहुल की’भारत जोड़ो यात्रा’ में भाजपा पूर्व सीएम को आमंत्रण, भारती ने यात्रा को लेकर कही थी ये बात…
Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022 : जिसके अनुसार पुराने रुट से ही गणेश विसर्जन झांकियां निकलेंगी। इनमें शारदा चौक से रवाना होकर झांकियां जयस्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां से मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक पहुंचेगी। इसके बाद सदर बाजार मार्ग होते हुए कंकाली पारा चौक और पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखे नगर चौक, सुंदर नगर से रायपुरा अंडरब्रिज होते हुए विसर्जन झांकियां महादेव घाट पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : Flipkart Sale 2022 : Flipkart sale के दौरान बेहद ही कम दामों में मिलेगा Google Pixel 6A, जानें कैसे पा सकते हैं डिस्काउंट
ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर बरती गई सख्ती
Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022 : जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग को लेकर सख्ती बरती है। झांकी में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग को लेकर जारी आदेश में कहा है कि काफी धीमी आवाज उपयोग किया जाए। इसके अलावा डीजे धुमाल का उपयोग तीव्र आवाज में करते पाए जाने पर समिति पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए। जारी निर्देशों के अनुसार गणेश उत्सव समितियों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



