बाल-बाल बचे मोहम्मद सिराज, फंसने वाले थे इस मामले में, चौपट हो जाता करियर, प्रतिबन्ध लगता अलग

बीसीसीआई के सूत्र ने बातचीत करते हुए बताया, ”आरोपी ने मोहम्मद सिराज को व्हाट्सएप्प पर मैसेज किया और बताया कि वो सट्टेबाजी में काफी पैसे हार चुका है

Edited By :  
Modified Date: April 20, 2023 / 06:44 PM IST
,
Published Date: April 20, 2023 6:44 pm IST
बाल-बाल बचे मोहम्मद सिराज, फंसने वाले थे इस मामले में, चौपट हो जाता करियर, प्रतिबन्ध लगता अलग

Satta Matta matka DPboss Fixing case: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज सट्टेबाजों के चाल में फंसते हुए बाल-बाल बच गए. हालाँकि वह इस खतरे को वक़्त रहते भांप गए और इसकी जानकारी उन्होंने फ़ौरन बीसीसीआई को दे दी. पूरा मामला ऑस्ट्रेकिया के खिलाफ दौरे से जुड़ा हैं.

dpBOSS Result: बीसीसीआई को दी जानकारी

Satta Matta matka DPboss Fixing case: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइवर के रूप में काम करने वाला व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया टीम के दौरे के लिए भारतीय धरती पर उतरने से पहले सिराज से भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में कुछ अंदरूनी जानकारी चाहता था। इस मामले की शिकायत तेज गेंदबाज ने दौरे से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को कर दी थी। बोर्ड ने सजगता दिखाते हुए यह जानने का निर्णय लिया कि इसके तार कहां तक जुड़े हैं।

Kalyan Chart Rajdhani: साइबर पुलिस ने किया ट्रेस

Satta Matta matka DPboss Fixing case: बीसीसीआई के सूत्र ने बातचीत करते हुए बताया, ”आरोपी ने मोहम्मद सिराज को व्हाट्सएप्प पर मैसेज किया और बताया कि वो सट्टेबाजी में काफी पैसे हार चुका है और उनकी मदद चाहता है। उसने सिराज से कहा कि उसकी मदद करें।” सूत्र ने आगे बताया “आरोपी किसी भी गैंग या इससे संबंधित किसी चीज से नहीं जुड़ा हुआ है। उसका पहले सट्टेबाजी का कोई रिकॉर्ड भी नहीं रहा है। उसने मैचों पर सट्टा लगाते हुए काफी पैसे गंवा दिए और उसे उम्मीद थी कि सिराज उसकी मदद करेंगे। हमने साइबर पुलिस की मदद ली और उसको ट्रेस कर लिया।”