School-college reopen Update: कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज.. ऑफलाइन क्लासेज़ के बाद अब सेमेस्टर एग्जाम डेट्स होंगे जारी
UP School Update: कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज.. ऑफलाइन क्लासेज़ के बाद अब सेमेस्टर एग्जाम डेट्स होंगे जारी

UP School-College Reopen Updates: यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सोमवार यानी 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पढ़ें- चेकिंग के दौरान 3 गाड़ियों से मिला इतना कैश, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारी जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज को 7 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अग्रिम आदेश तक खोला जाएगा।
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए ऑफलाइन पढ़ाई बंद की गई थी जिसके चलते कॉलेज-यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम भी रद्द करने के साथ शासन द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को 6 फरवरी तक बंद रखने के निर्देश थे। ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू होने के बाद ही सेमेस्टर एग्जाम डेट्स की घोषणा की जाएगी।
पढ़ें- ‘ट्रैफिक के कारण होते हैं 3% तलाक’, पूर्व सीएम की पत्नी का दावा..अब प्रियंका चतुर्वेदी ने ली चुटकी
केंद्र की गाइडलाइन के तहत स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा पूरे स्टाफ और शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए।