school reopen: सोमवार से खुल जाएंगे सभी स्कूल.. नई गाइडलाइंस जारी

school reopen: सोमवार से खुल जाएंगे सभी स्कूल.. नई गाइडलाइंस जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: February 12, 2022 6:48 am IST
school reopen: सोमवार से खुल जाएंगे सभी स्कूल.. नई गाइडलाइंस जारी

UP School Reopen: लखनऊ। कोरोना के मामलों में आई कमी को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। कोरोना-ओमिक्रॉन के मामलों में कमी के मद्देनजर सोमवार से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों के खोले जाने का ऐलान हो गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि यूपी में सोमवार से सभी स्कूल खुलेंगे।

पढ़ें- वैक्सीन लगवा चुके ओमिक्रॉन संक्रमितों के ICU में भर्ती होने की संभावना कम: रिसर्च

कोरोना के मामले भले ही कम हुए हों, मगर खतरा टला नहीं है। इसी वजह से स्कूलों में कक्षाओं का संचानल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। सभी छात्रों को मास्क पहनकर ही स्कूल आना होगा।

पढ़ें- एन चंद्रशेखरन फिर से बने टाटा संस के चेयरमैन.. 5 साल का रहेगा दूसरा कार्यकाल

साथ ही स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालन करना होगा। कोरोना मामलों के कारण यूपी में 6 फरवरी 2022 तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे।

पढ़ें- कक्षाओं में हिजाब, भगवा शॉल नहीं ले जाने का आदेश.. कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला

यहां यह भी बताना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश से पहले उत्तराखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों ने एक फरवरी से ही स्कूल खोल दिए हैं। यूपी में सोमवार से स्कूल भले ही खोल दिए जाएंगे, मगर सरकार कोरोना को लेकर अब भी काफी सतर्क है। यही वजह है कि सरकार ने स्कूलों में कुछ गाइडलाइन्स पालन करने को अनिवार्य बनाया है।

पढ़ें- अस्पताल में वार्ड ब्वॉय ने नर्स की गोली मारकर कर दी हत्या.. एकतरफा प्यार में दिया अंजाम