Surat Diamond Bourse: उद्घाटन से पहले एनसीपी नेता का बड़ा बयान, बोले- इस कारोबार केंद्र से जाएगी लाखों लोगों की नौकरियां…

Jobs will be lost from Surat Diamond Bourse business center: आज 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे।

Surat Diamond Bourse: उद्घाटन से पहले एनसीपी नेता का बड़ा बयान, बोले- इस कारोबार केंद्र से जाएगी लाखों लोगों की नौकरियां…

Jobs will be lost from Surat Diamond

Modified Date: December 17, 2023 / 09:13 am IST
Published Date: December 17, 2023 9:13 am IST

Jobs will be lost from Surat Diamond Bourse business center: रायगढ़। आज 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। यह अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। इसी बीच उद्घाटन से पहले एनसीपी प्रमुख ने दावा किया कि जब से हीरा व्यापार केंद्र सूरत में शिफ्ट हुआ है, लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं। पवार ने कहा कि हीरा कारोबार के कारण लाखों लोगों को रोजगार मिला था। अब वो भी चल गया।

Read more: Surat Diamond Bourse inauguration: PM मोदी आज करेंगे दुनिया के सबसे बड़े हीरों के हब का उद्घाटन, वैश्विक मंच पर खुलेगा रोजगार… 

Jobs will be lost from Surat Diamond Bourse business center: वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आगे कहा कि जो लोग आज सत्ता में हैं उनमें देश के बारे में सोचने की शक्ति नहीं है। प्रधानमंत्री सूरत में हीरा कारोबार का उद्घाटन करेंगे। पहले हीरे का कारोबार मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होता था, अब इसे यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। गुजरात के लिए इस बाजार के कारण लाखों लोगों को रोजगार मिला। सूरत में हीरा व्यापार जाने के कारण स्थानीय लोगों को अपनी नौकरियां खोनी पड़ेंगी। नवी मुंबई से प्रभावित क्षेत्र में नैना परियोजना (नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र) लागू की जा रही है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इससे खेती के साथ-साथ किसानों के रोजगार के साधन भी छिन रहे हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में