भारत की दमदार शुरुआत, विनेश फोगाट ने रेसलर सोफिया मैग्डालेना को 7-1 से हराया
Vinesh Phogat starts off with a win over Sofia Magdalena 7-1
tokyo olympic टोक्यो, जापान। कुश्ती में भारत के लिए आज बड़ा दिन है। रेसलर विनेश फोगाट ने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। वहीं, रवि कुमार दहिया आज फाइनल मुकाबला खेलेंगे। विनेश फोगाट ने कुश्ती में सोफिया मैग्डालेना को 7-1 से हराया
पढ़ें- आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, राजधानी में 96 और पूरे जिले के 220 सेंटर्स पर होगा टीकाकरण
विनेश फोगाट ने कुश्ती में सोफिया मैग्डालेना को 7-1 से हराया। #TokyoOlympics pic.twitter.com/jQprIaAYxM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2021
पढ़ें- आज से 9वीं और 10वीं के स्कूल 50 फीसदी के साथ खुलेंगे.. 12वीं की कोचिंग क्लासेस भी होंगी शुरू
वह सिल्वर मेडल पक्का कर चुके हैं, हालांकि, उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनसे गोल्ड की उम्मीद की जाने लगी है। भारत के खाते में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं, जबकि रेसलिंग में एक पदक पक्का हो चुका है।

Facebook



