5 जिलों के अस्पतालों से मनमर्जी वसूली, अब कमेटी तय करेगी बायोमेडिकल वेस्ट की दर
5 जिलों के अस्पतालों से मनमर्जी वसूली, अब कमेटी तय करेगी बायोमेडिकल वेस्ट की दर Willful recovery from hospitals of 5 districts, now the committee will decide the rate of biomedical waste
Bio medical wate rates Chhattisgarh
रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के 5 जिलों में अस्पतालों से मनमर्जी वसूली का मामला सामने आया है।
बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के नाम पर वसूली का आरोप है। रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, जगदलपुर, जांजगीर से शिकायत सामने आई है।
पढ़ें- उड़ता ड्रोन को हवा में लपककर चबा गया घड़ियाल.. सुंदर पिचाई ने शेयर किया वीडियो
यहां रायपुर, दुर्ग से कही ज्यादा चार्ज लेने का आरोप है। IMA के सदस्यों ने पर्यावरण मंडल से इसकी शिकायत की है।
पढ़ें- लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, बकाया वेतन का भुगतान जल्द होगा
वहीं अब स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी तय करेगी बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की दर।

Facebook



