बेवफा हुईं पत्नियां! घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई 11 महिलाएं, पतियों के बात सुन चकराया पुलिस का दिमाग
UP Maharajganj Crime News: बेवफा हुईं पत्नियां! घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई 11 महिलाएं, पतियों के बात सुन चकराया पुलिस का दिमाग
Chhatarpur News | Photo Credit: IBC24 File
महाराजगंज: UP Maharajganj Crime News पीएम आवास के तहत देश के हर गरीब परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से घर बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। लाभायार्थी को इसके लिए 2 लाख रुपए दो किस्तों में दिए जाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, यहां 11 महिलाओं ने अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि सभी महिलाओं के खाते में पीएम आवास का पैसा आया था। जिसके बाद सभी महिलाएं अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
UP Maharajganj Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक का है। दरअसल, इस ब्लॉक के तहत आने वाले 9 गांव के 11 महिलाएं पीएम अवास योजना की पहली किस्त लेने के बाद ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब इन महिलाओं के पति पुलिस के पास पहुंचे और दूसरी किस्त पर रोक लगने की मांग की।
वहीं संबंधित विभाग में अर्जी देकर दूसरी किस्त नहीं भेजने की गुहार लगाई है। ये भी सामने आया कि निचलौल ब्लाॅक में 2350 महिलाओं को लाभ देने के लिए चिन्हित किया गया। ऐसे में सभी महिलाओं के खातों में पीएम आवास योजना के तहत पहली किश्त भेजी गई थी।
विभाग वसुल रहा राशि
वहीं योजना के नियमों के अनुसार अगर कोई लाभार्थी पीएम आवास योजना के तहत मिले पैसों को इस्तेमाल किसी और जगह पर करता है तो शासन के पास ये अधिकार है कि वह पैसे की वसूली कर सकता है। ऐसे में जिन लोगों की पत्नियां भाग गई। शासन उनसे पीएम आवास योजना की पहली किश्त वसूलने की तैयारी कर रहा था।

Facebook


