भीषण ठंड ने ली 14 लोगों की जान, बीते 1 हफ्ते में 100 के करीब पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

14 people died due to Severe cold : कानपुर में एक बार फिर भीषण ठंडी के चलते दिल का दौरा पड़ने से 14 लोगों की मौत हो गई। मौत का यह आंकड़ा बीते

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 02:15 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 02:15 PM IST

लखनऊ :14 people died due to Severe cold : देश के कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। कई राज्यों में ठंडी के चलते कई राज्यों में लोगों की मौत भी हो रही है। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी कड़ी में कानपुर में एक बार फिर भीषण ठंडी के चलते दिल का दौरा पड़ने से 14 लोगों की मौत हो गई। मौत का यह आंकड़ा बीते 24 घंटों का है। बीते 3-4 दिनों के भीतर शहर में हार्ट और ब्रेन अटैक से पीड़ित 98 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े एलपीएस ह्रदय रोग संस्थान ने जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें : 25000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को निकाला जाएगा नौकरी से! इतने शिक्षकों की हो चुकी है छुट्टी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रही कार्रवाई

14 मरीजों की हार्ट अटैक से हुई मौत

14 people died due to Severe cold : एलपीएस ह्रदय रोग संस्थान की ओर से बताया गया कि शनिवार को भीषण सर्दी के शिकार 14 मरीजों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हृदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हुई जबकि इस दिन संस्थान में हार्ट अटैक से पीड़ित 8 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था। शनिवार को हार्ट अटैक से पीड़ित 54 मरीजों को कार्डियोलॉजी इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। हृदय रोग संस्थान में कुल 604 ह्रदय रोगियों का इलाज जारी है। इनमें 54 नए और 27 पुराने मरीज शामिल हैं. वहीं, एक सप्ताह में 98 लोगों की हार्ट और ब्रेन अटैक से हो चुकी मौत है। इनमें से 44 की मौत हॉस्पिटल में हुई, जबकि 54 मरीजों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें : आशीष नेहरा के बारे में ये क्या बोल गए हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया में मची खलबली 

कार्डियोलॉजी के निदेशक ने कही ये बात

14 people died due to Severe cold : बता दें कि कानपुर में कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल आसपास के जिलों का सबसे बड़ा हृदय के रोगों का अस्पताल है। यहां कई दिनों से मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। जैसे ही ठंड का प्रकोप पूरे उत्तर भारत में बढ़ रहा है, कार्डियोलॉजी में मरीजों का आना बढ़ता जा रहा है। कार्डियोलॉजी के निदेशक विनय कृष्णा का कहना है कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में खून का थक्का जम जा रहा है, जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ रहा है। ठंड दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : शीतलहर की चपेट में आई राजधानी, कोहरे के कारण प्रभावित हो रही, ट्रेन और हवाई यात्रा 

डॉक्टर ने मरीजों को दी ये सलाह

14 people died due to Severe cold : डॉक्टर का कहना है कि शीत लहर में रोगी ठंड से बचाव रखें। जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, कान, नाक और सिर ढंककर निकले। डॉक्टर ने 60 की उम्र के ऊपर लोगों को शीत लहर में बाहर न निकलने की सलाह दी है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी के बाद वहां से चल रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है.हालांकि, शुक्रवार से कुछ बदलाव की संभावना है, लेकिन अगले तीन-चार दिनों तक कड़ाके की ठंड से कोई बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें