मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में 14 वर्षीय लड़के से दो युवकों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया और घटना का खुलासा करने पर उसे गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकरी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अरबाज (19) और जाबिर (35) के रूप में हुई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
घटना शुक्रवार शाम को जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जोल्ला गांव में हुई।
थाना प्रभारी (एसएचओ) सुभाष अत्री ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर नाबालिग को पास के गन्ने के खेतों में ले गए जहां उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लड़के को इस मामले में चुप रहने की भी धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सं जफर सुरभि
सुरभि