हापुड़ में बस एवं ट्रक की भिड़ंत में बिहार से हरिद्वार जा रहे 19 श्रद्धालु घायल

हापुड़ में बस एवं ट्रक की भिड़ंत में बिहार से हरिद्वार जा रहे 19 श्रद्धालु घायल

  •  
  • Publish Date - March 4, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - March 4, 2024 / 05:05 PM IST

हापुड़ (उप्र) चार मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-335 ए पर हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस एवं ट्रक में भिड़ंत हो जाने से बस में सवार करीब 19 श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे एक बस बिहार से श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार जा रही थी, जैसे ही यह बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 335 ए स्थित गांव अकड़ोली के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी, जिसमें बस में सवार करीब 19 श्रद्धालु घायल हो गये।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बस से घायलों को उतरवाया और एम्बुलेंस एवं पुलिस जीप के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना में ट्रक चालक भी घायल बताया जा रहा है।

एसएचओ ने बताया कि अधिकतर घायल श्रद्धालु बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं ।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन