पंजाब से बिहार ले जाए जा रहे 21 गौवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पंजाब से बिहार ले जाए जा रहे 21 गौवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पंजाब से बिहार ले जाए जा रहे 21 गौवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: November 23, 2021 9:49 pm IST

बरेली (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) पंजाब से 21 गौवंशीय पशुओं को ट्रक से बिहार ले जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक से बरामद पशुओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कान्हा उपवन (गौशाला) भेज दिया गया है।

सीबीगंज थाना निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर की तरफ से लखनऊ की ओर एक बंद ट्रक जा रहा है जिसमें गौवंशीय पशु हैं और इन्हें गोवध के लिए ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने झुमका तिराहे के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बड़ा बाइर्पास पर परधौली गांव के पास पकड़ लिया।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें 21 गौवंशीय पशु (बैल) मिले जिन्हें कान्हा उपवन भेज दिया गया और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया।

पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम मेजर सिंह, अकील और अयूब बताए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ थाना सीबीगंज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे गौवंशीय पशुओं पंजाब से ला रहे थे और बिहार ले जा रहे थे।

भाषा सं जफर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।