UP Road Accident News: दो ट्रकों और पिकअप वाहन में हुई टक्कर, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत, सड़क पर मची अफरा-तफरी

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

UP Road Accident News: दो ट्रकों और पिकअप वाहन में हुई टक्कर, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत, सड़क पर मची अफरा-तफरी

Noida Road Accident/Image Credit: IBC24

Modified Date: October 29, 2025 / 06:48 am IST
Published Date: October 29, 2025 6:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • दो ट्रकों और पिकअप वाहन में टक्कर हुई है।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

UP Road Accident News: पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पुरनपुर-असम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात दो ट्रकों ने एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  पुलिस के अनुसार, दुर्घटना गजरौला कला थानाक्षेत्र में ‘आदर्श किसान इंटर कॉलेज’ के पास हुई और हादसे में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

UP Road Accident News: पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने बताया कि, मृतकों की पहचान गुरुचन सिंह (चालक), पंकज कुमार एवं राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है और तीनों ही शाहजहांपुर जिले के निवासी थे। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षैत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग पर यातायात बहाल करवाया। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया गया है।

UP Road Accident News: गजरौला कला थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि, पिकअप बगड़ा से टेंट का सामान लेकर पीलीभीत की ओर जा रहा था और इस बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर लगते ही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और इस बीच पूरनपुर की ओर से आ रहा एक अन्य ट्रक उससे जा टकराया। अधिकारी ने बताया कि दो ट्रकों की टक्कर से पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और हादसे में पिकअप चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें: PM Modi On Mumbai Tour: पीएम मोदी का मुंबई दौरा आज, मैरीटाइम लीडर्स कॉन्‍क्‍लेव को करेंगे संबोधित 

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि के जातक की किस्मत का खुलेगा ताला, किसका रुका हुआ काम होगा पूरा, जानें क्या कहते हैं आपके सितारें 

यह भी पढ़ें: शह मात The Big Debate: ‘SIR’ मैदान में.. सियासत उलझी घसासान में! छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर, आखिर कांग्रेस को विशेष गहन पुनरीक्षण पर इतना एतराज क्यों? 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.