MP Road Accident
अमेठी: 3 policemen suspended in Amethi उत्तर प्रदेश के अमेठी के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के इन्हौना थाने के दो पुलिस उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। तीनों पर आरोप है कि रिश्वत मांगने और कर्तव्यों का पालन नहीं करते थे।
3 policemen suspended in Amethi मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने इन्हौना थाने में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र राय व अमर चंद शुक्ला तथा मुख्य आरक्षी जनार्दन सिंह को सस्पेंड कर प्रकरण की जांच मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को सौंपी है।
इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखन गांव निवासी मारूफ अहमद को मछली पालन के लिए तालाब पट्टे पर आवंटित किया गया है, जिसमें वह कुद कार्य करवा रहे थे। आरोप है कि शुक्ला, राय और सिंह ने मारूफ से पहले रिश्वत की मांग की और रिश्वत न मिलने पर उनके साथ मारपीट की और चार हजार रुपये भी छीने।