सहारनपुर (उप्र), तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करके 353 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान पुलिस की एक टीम ने तसव्वुर उर्फ बुद्धा नामक व्यक्ति को नकुर जाने वाली सड़क पर रोका।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 353 ग्राम स्मैक बरामद की है और गंगोह थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान, तसव्वुर ने स्मैक पीने और बेचने दोनों की बात कबूल की।
उन्होंने बताया कि जब्त किया गया प्रतिबंधित पदार्थ उसके भाई से खरीदा गया था, जो बरेली से नशीला पदार्थ मंगवाता है।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह नशेड़ियों को थोड़ी मात्रा में बेचता था और खुद भी कुछ नशीला पदार्थ का सेवन करता था।
अधिकारी ने आगे बताया कि तसव्वुर ने कबूल किया कि उसने और उसके साथियों ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बढ़ती सतर्कता का हवाला देते हुए पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए गंगोह इलाके में छोटी-मोटी डकैतियों की योजना बनाई थी।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब