सहारनपुर (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हत्या के प्रयास मामले में आरोपी एक वांछित अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मेरठ जिले के निवासी खालिद के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रिया यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार रात गागलहेडी थाना क्षेत्र के हरोड़ा-पाली रोड पर पुलिस की एक टीम निजी वाहन में गश्त कर रही थी, तभी एक व्यक्ति ने वाहन को रोकने का इशारा किया।
उन्होंने कहा कि जब टीम ने वाहन रोका और संदिग्ध से पूछताछ करने की कोशिश की, तो उसने हत्या की नीयत से पुलिस पर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया।
यादव ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लग गई और उसे काबू कर लिया गया।
एएसपी ने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यादव ने बताया कि खालिद के खिलाफ गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर जिलों में हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब