सहारनपुर, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक विवाहिता का शव सोमवार को संदिग्ध हालात में उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से मृतका के ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं।
वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया।
पुलिस के मुताबिक, मृतका के परिजनों की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि सागाठेडा निवासी चरण सिंह ने अपनी बेटी दीपाशी (26) की शादी दो मार्च 2024 को भूरा कालोनी निवासी राजेन्द्र के पुत्र विशाल से की थी।
शिकायत में बताया गया कि राजेन्द्र बिजनौर जिले में दरोगा के पद पर तैनात है जबकि विशाल अधिवक्ता है।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी के ससुराल के लोग दहेज में महंगी कार की मांग कर रहे थे और दहेज न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।
चरण सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया कि सोमवार को किसी का फोन आया कि उसकी बेटी दीपाशी की मौत हो गई है और उसका शव आकर ले जाओ।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य जब दीपाशी के ससुराल गये तो वह फंदे से लटकी हुई थी और उस वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था।
अधिकारी ने बताया कि दीपाशी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि चरण सिह की तहरीर पर मृतका के ससुर, दामाद और ससुराल पक्ष के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र