Road Accident In UP: पलक झपकते ही नहर में समा गई पांच जिंदगियां, पूरे गांव में पसरा मातम, जानें कैसे बुझ गए 5 घरों के चिराग
Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident In UP/Image Credit: IBC24
- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
- इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Road Accident In UP: लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए CHCअस्पताल रमिया बेहड़ में भर्ती करवाया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
Road Accident In UP: मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से ननिकाले गए शव
Road Accident In UP: सभी मृतक और घायल व्यक्ति एक ही गांव के रहने वाले थे और किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा देर रात हुआ। अंधेरा और तेज रफ्तार के कारण चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे नहर में समा गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकला। फिलहाल मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Rabri Devi New Residence: सरकार ने छीन लिया राबड़ी देवी का सरकारी बंगला!.. आखिर बेटी रोहिणी ने क्यों कहा ‘घर से तो निकाल देंगे, जनता के दिल से कैसे निकालिएगा’
- Petrol Diesel Price 26 November: पेट्रोल-डीजल आधे दाम? महंगाई का आतंक खत्म होने वाला है… या ये सिर्फ एक बड़ा ट्विस्ट है? जानिए आज आपके शहर में क्या बदला!
- UP Road Accident News: एक झटके में छीन गई दो जिंदगियां, दो युवकों की हुई मौत, वजह है हैरान करने वाली

Facebook



