उत्तर प्रदेश में वर्षा के मौसम विभिन्न घटनाओं 54 लोगों की जान गई

उत्तर प्रदेश में वर्षा के मौसम विभिन्न घटनाओं 54 लोगों की जान गई

उत्तर प्रदेश में वर्षा के मौसम विभिन्न घटनाओं 54 लोगों की जान गई
Modified Date: July 12, 2024 / 06:08 pm IST
Published Date: July 12, 2024 6:08 pm IST

लखनऊ, 12 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने, सर्पदंश और डूबने सहित विभिन्न आपदाओं में 54 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के राहत आयुक्त ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये सभी मौतें 10 जुलाई को शाम सात बजे से 11 जुलाई को शाम सात बजे तक हुईं।

राहत आयुक्त ने एक बयान में कहा कि इन 54 मौतों में से 43 मौतें आकाशीय बिजली गिरने, दो मौतें सर्पदंश और नौ मौतें डूबने की वजह से हुईं। उनके अनुसार प्रतापगढ़ में 10 जुलाई को सबसे अधिक 12 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई, जबकि सुल्तानपुर और चंदौली में क्रमशः सात और छह लोग बिजली गिरने से मर गये।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से प्रयागराज और फतेहपुर में चार-चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई जबकि हमीरपुर में दो लोगों ने ऐसी घटना में अपनी जान गंवायी।

राहत आयुक्त के मुताबिक बुधवार को उन्नाव, अमेठी, इटावा, सोनभद्र, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति मौत बिजली गिरने से हुई जबकि अमेठी और सोनभद्र में सर्पदंश से एक-एक व्यक्ति की जान चली गयी।

भाषा राजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में