Lucknow Breaking News: पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 6 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल
Lucknow Breaking News: लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
Lucknow Breaking News/Image Credit: IBC24
- लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई है।
- इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
- इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
लखनऊ: Lucknow Breaking News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस विस्फोट में 6 लोगों की मौत हुई है और कई लोग आग में झुलस गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गए हैं।
6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे
Lucknow Breaking News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में हुआ है। यहां स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की सुबह विस्फोट हो गया। शुरूआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गए हैं।
यह भी पढ़े: IPS Transfer: प्रदेश में 8 IPS अफसरों के तबादले, पांच जिलों के SP बदले गए…देखें सूची
मौके पर पहुंचे अधिकारी
Lucknow Breaking News: हादसे के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। पुलिस की कई टीम मौके पर हैं। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोग झुलसे
https://t.co/layurxpY5A— IBC24 News (@IBC24News) August 31, 2025

Facebook



