Moradabad News: देहरादून की टोंस नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मरने वालों में मुरादाबाद के छह लोग भी शामिल
Moradabad News: उत्तराखंड के देहरादून जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टोंस नदी पार करते समय हुए हादसे में मुरादाबाद के 6 लोग मारे गए।
Sidhi Road Accident News| Photo Credit: IBC24
- देहरादून की टोंस नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी।
- हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 लापता।
- ट्रैक्टर सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले रहने वाले।
Moradabad News: मुरादाबाद: पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के देहरादून जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टोंस नदी पार करते समय हुए हादसे में मारे गए छह और लापता चार लोग मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील स्थित मुढ़िया जैन गांव के रहने वाले थे। अपर जिलाधिकारी (वित्त) ममता मालवीय ने यहां बताया कि देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में टोंस नदी पार करते समय तेज धारा के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से उस पर सवार अनेक लोग नदी में बह गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में मुरादाबाद की बिलारी तहसील के मुढ़िया जैन गांव के रहने वाले छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य अब भी लापता हैं।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में फरमान, सोमवती, रीना, हरचरण, नरेश और मदन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरिओम, राजकुमार, किरण और सुंदरी लापता हैं। मालवीय ने बताया कि पीड़ितों के परिजन को उत्तराखंड सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी।
सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक शोक संदेश में कहा, ”उत्तराखंड के जनपद देहरादून में टोंस नदी में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इस घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश निवासियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।’’
आदित्यनाथ ने कहा, ”प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” ठाकुरद्वारा तहसील की उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि घटनाओं में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Facebook



