Afganistan vs Bangladesh Asia Cup 2025: दिलचस्प मुकाबले में अफगानिस्तान को मिली हार.. बांग्लादेश ने आसान की सुपर-4 चरण की राह, देखें पूरा स्कोरकार्ड

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हरा सुपर चार में पहुंचने की उम्मीदों को बनाये रखा

Afganistan vs Bangladesh Asia Cup 2025: दिलचस्प मुकाबले में अफगानिस्तान को मिली हार.. बांग्लादेश ने आसान की सुपर-4 चरण की राह, देखें पूरा स्कोरकार्ड

Afganistan vs Bangladesh Asia Cup 2025 || Image- ESPN Crickinfo

Modified Date: September 17, 2025 / 06:45 am IST
Published Date: September 17, 2025 6:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • तंजीद हसन की शानदार अर्धशतकीय पारी
  • नासुम अहमद की कसी हुई गेंदबाज़ी
  • अफगानिस्तान को आखिरी ओवरों में हार

Afganistan vs Bangladesh Asia Cup 2025: अबुधाबी: तंजीद हसन (52) की अर्धशतकीय पारी के बाद नासुम अहमद की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश ने एशिया कप टी20 के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान को आठ रन से हराकर सुपर चार चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पांच विकेट पर 154 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 146 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश की यह ग्रुप चरण में दूसरी जीत है जिससे अफगानिस्तान को सुपर चार में पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराना जरूरी हो गया है।

READ MORE: भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

नासुम ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन खर्च कर दो विकेट चटका कर मैच पर टीम का दबदबा बनाया। उन्हें रिशाद हुसैन (18 रन पर दो विकेट), मुस्ताफिजूर रहमान (28 रन पर तीन विकेट) और तस्कीन अहमद (34 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने 16 गेंद में 30 औ राशिद खान ने 11 गेंद में 20 रन की पारी खेल मैच का रुख मोड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन की संयमित पारी खेली।

 ⁠

कप्तान राशिद खान (26 रन पर दो विकेट) और नूर अहमद (23 रन पर दो विकेट) की फिरकी की जादू ने बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 31 गेंद में 52 रन का योगदान देने के अलावा पहले विकेट के लिए सैफ हसन (30) के साथ 63 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को आक्रामक शुरुआत दिलाई। टीम एक समय एक विकेट पर 87 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन नूर और राशिद के अलावा अमजतुल्ला ओमरजई (19 रन पर एक विकेट) ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की रनगति को नियंत्रित कर दिया।

Afganistan vs Bangladesh Asia Cup 2025: लक्ष्य का बचाव करते हुए नासुम ने पहली ही गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल को पगबाधा कर बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई। नासुम ने इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा और पांचवें ओवर में इब्राहिम जदरान की पगबाधा किया। पावरप्ले में अफगानिस्तान की टीम दो विकेट पर 27 रन ही बना सकी थी। रहमानुल्लाह गुरबाज ने आठवें ओवर में शमीम अहमद के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में रिशाद ने गुलबदिन नाइब (16) को आउट कर दबाव बनाये रखा। गुरबाज ने सैफ हुसैन की गेंद को दर्शकों तक पहंचाया लेकिन रिशाद ने जाकिर अली के हाथों कैच कराकर उनकी 35 रन की पारी को खत्म किया।

मोहम्मद नबी भी रनगति बढ़ने में विफल रहे और 15 रन बनाकर मुस्ताफिजूर रहमान का पहला शिकार बने। ओमरजई ने इसके बाद 16 गेंद की पारी में तीन छक्के और एक चौका जबकि राशिद ने दो चौका एक छक्का जड़ अफगानिस्तान को बांग्लादेश के स्कोर के करीब पहुंचाया। नूर अहमद ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बांग्लादेश की पारी में सैफ हसन को पहले ओवर में ही जीवनदान मिला जब फजलहक फारुखी की गेंद पर ओमरजई ने उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने अगले ओवर में ओमरजई के खिलाफ चौका लगाकर हाथ खोलने की कोशिश की।

READ ALSO: विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के चौथे दिन भारत ने सिर्फ एक मुकाबला जीता, प्रिया कांस्य पदक की दौड़ में

Afganistan vs Bangladesh Asia Cup 2025: तंजीद हसन ने फारूखी के खिलाफ तीसरे ओवर में चार चौके के साथ रनगति को तेज करने की कोशिश की तो वहीं सैफ ने गजनफर के खिलाफ छक्के के साथ आक्रामक तेवर दिखाये। तंजीद ने इस गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को दो बार दर्शकों के दर्शन कराये जिससे बांग्लादेश ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिये। राशिद खान ने खतरनाक होती इस साझेदारी को सैफ को बोल्ड कर तोड़ा। तंजीद पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने नबी के खिलाफ पारी का अपना तीसरा छक्का जड़ दिया। नूर अहमद ने गेंदबाजी पर आते ही कप्तान लिटन दास (नौ) को पगबाधा कर अपने अगले ओवर में तंजीद को पवेलियन की रहा दिखाई। राशिद ने इसके बाद शमीम हुसैन (11) को आउट कर 16वें ओवर में बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। इस समय टीम का स्कोर 121 रन था। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में भी बांग्लादेश को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया लेकिन टीम आखिरी ओवर में 150 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown