7500 unrecognized madrasas found in UP, PM Modi said big thing...

यूपी में मिले 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, तो पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात…

यूपी में मिले 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, तो पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात : 7500 unrecognized madrasas found in UP, PM Modi said big thing...

Edited By: , November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल में कराए गए एक सर्वेक्षण में करीब 7,500 मदरसे बिना मान्यता के चलते पाए गए। राज्य के एक मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्री धर्म पाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति उनके बारे में फैसला करेगी।’’

 

Read more :  पेट्रोल टैंकर में लगी आग, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि मदरसा का छात्र एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटॉप रखे। उन्होंने कहा कि मथुरा के जिलाधिकारी को वक्फ भूमि को अनधिकृत कब्जे से मुक्त करने और उस पर अस्पताल, स्कूल और पार्क विकसित करने का निर्देश दिया गया है।