UP News: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 9 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर
UP News: सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक बड़ा और भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 9 बच्चे गंभीर
UP News/Image Credit: IBC24
- सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा।
- हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 9 बच्चे हुए घायल।
- घायल बच्चों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
UP News: सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक बड़ा और भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में सभी घायल बच्चों का इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गांव के बाहर पिकअप गाड़ी में सवार बच्चों के ऊपर लोहे का एंगल अचानक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से टकरा गया। तार में करंट चालू होने के कारण गाड़ी पर बैठे नौ बच्चे झुलस गए। घटना लोटन थाना क्षेत्र के ठोठरी गांव का है। घटना के बाद आस-पास हड़कंप मच गया और ग्रमीणों ने दौड़कर बच्चों को गाड़ी से उतारा। इसके बाद बच्चों को तत्काल लोटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायल बच्चों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए बच्चों की पहचान मगन (8), सचिन (12), पंकज (6), पवन (13), सुधीर (10), अंगद (7), अंकुश (6), आदित्य (18), अंकुश पांडे (18) के रूप में हुई। इनमे से दो बच्चों पवन और आदित्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों ही बच्चों को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं अन्य 7 बच्चों का इलाज सामान्य वार्ड में जारी है। सीएमएस डॉ. अरविंद झा ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज चल रहा है और अधिकतर की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि कुछ की धड़कनें तेज हैं। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने कहा कि पवन और आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं।
UP के सिद्धार्थनगर में हादसा… डीजे पिकअप में फैला करंट, करंट की चपेट में आए नौ बच्चे #UttarPradesh #Siddharthnagar #ElectricShockhttps://t.co/fKj3ygBkk2
— IBC24 News (@IBC24News) October 3, 2025

Facebook



