Lucknow News: रांग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने सिपाही को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Lucknow Accident News ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात सिपाही को कार सवार ने उड़ाया, गलत दिशा से आ रही कार ने ट्रैफिक सिपाही को उड़ाया
Lucknow Accident News
Lucknow Accident News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफतार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां एक बेकाबू कार ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही के टक्कर मार दी। जिससे सिपाही कार के बोनट से टकरा कर हवा में उछला फिर सड़क पर जा गिरा। बावजूद इसके कार वाले ने अपनी रफ्तार कम नहीं की और मौका-ए-बारदात से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Lucknow Accident News: मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12.20 है। अवध चौराहे पर सिपाही अमित कुमार अपनी ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान रांग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी और भाग निकला। जिससे अमित के कंधे में फ्रैक्चर आया है। हालांकि ये पूरा मामला पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- MP News: हारे हुए विधायक जल्दी आवास खाली करें! एमपी की 16वीं विधानसभा को लेकर तैयारियां तेज
ये भी पढ़ें- Post Matric Scholarship: 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं, इस स्कॉलरशिप का फायदा उठाकर पूरी करें पढ़ाई

Facebook



