घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: April 10, 2024 / 10:15 am IST
Published Date: April 10, 2024 10:15 am IST

अमेठी (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बुधवार को बताया कि जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात सलमान नामक युवक ने आठ/नौ अप्रैल की दरमयानी रात करीब एक बजे एक घर में घुसकर 20 वर्षीय युवती से बलात्कार किया।

मुसाफिरखाना थाने के पुलिस उपाधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मंगलवार को शुकुल बाजार थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में