उप्र में मूक-बधिर किशोरी से बलात्कार के आरोप में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र में मूक-बधिर किशोरी से बलात्कार के आरोप में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र में मूक-बधिर किशोरी से बलात्कार के आरोप में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: September 11, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: September 11, 2025 11:20 pm IST

कन्नौज (उप्र), 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मूक-बधिर किशोरी के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि दोपहर में जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसके पड़ोस में रहने वाला निखिल नामक युवक उसकी 14 वर्षीय मूक—बधिर बेटी को बहला—फुसलाकर अपने घर ले गया और उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने निखिल के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 ⁠

भाषा सं. सलीम देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में