Minor girl gang raped in Moradabad
मुरादाबाद: Moradabad News, मुरादाबाद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि मोमोज खाने घर से निकली लड़की की जंगल में खून से लथपथ लाश मिली है। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है। परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है।
जी हां, मुरादाबाद जिले में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कटघर थाने के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इस घटना के बाद से मुरादाबाद में काफी आक्रोश है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी कौन है इसकी तलाश की जा रही है लेकिन इस घटना से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब लड़कियों का घर से निकलना भी गुनाह हो गया है?
मृतका की मां ने रोते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनकी बेटी के साथ 4 से 5 युवकों ने गैंगरेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम उनकी बेटी अपनी एक परिचित लड़की के साथ घर से मोमोज खाने के बहाने निकली थी। रातभर वह घर नहीं लौटी, अगले दिन सुबह जंगल के पास घायल अवस्था में मिली। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे, कपड़े फटे हुए थे और खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Minor girl gang raped in Moradabad, मृतका की दादी उषा देवी ने भी घटना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस लड़की ने मृतका को मोमोज खाने के बहाने बुलाया था, वह पूरी तरह से सुरक्षित घर लौट आई, जबकि उनकी पोती की हालत बेहद गंभीर थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि साजिशन हत्या का मामला है। दादी ने कहा, अगर एक्सीडेंट हुआ था, तो चोटें सिर्फ मेरी पोती को ही क्यों आईं? उसके गले और सिर पर गहरे निशान थे।
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। मंगलवार की रात बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कटघर थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाया और शांत कराया।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतका को कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में चोटें आई थीं और उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतका की महिला दोस्त और उसके परिचितों से पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने जनता को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जांच में जुटी है।