संत कबीरनगर में अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली

संत कबीरनगर में अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली

संत कबीरनगर में अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली
Modified Date: April 8, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: April 8, 2025 7:08 pm IST

संत कबीरनगर, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले के निजी अस्पताल के बिस्तर पर 24 वर्षीय महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया, वह अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि खलीलाबाद कोतवाली पुलिस क्षेत्र के टेमा रहमत गांव में स्थित एक निजी अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत ममता चौधरी बिस्तर पर मृत मिली।

पीड़िता महिला बस्ती जिले के पहुरा गांव की रहने वाली थी और पिछले एक साल से अस्पताल में काम करती थी।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि एक निजी अस्पताल में एक शव बिस्तर पर पड़ा है। पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ममता ने सोमवार को रात्रि पाली की ड्यूटी की थी और देर रात तक अपने परिवार के संपर्क में थी। उसने उन्हें बताया था कि वह मंगलवार सुबह घर लौट आएगी। हालांकि, सुबह में उसका शव अस्पताल में मिला।

मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे और दावा किया कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या की गई।

उन्होंने जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद अस्पताल मालिक समेत स्टाफ के सदस्य कथित तौर पर फरार हैं।

गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम करेगा और उसके बाद मौत के सही कारण का पता लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है और मामले को बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा।’

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में