बलिया में महिला से बलात्कार का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बलिया में महिला से बलात्कार का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बलिया में महिला से बलात्कार का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: November 26, 2025 / 01:04 pm IST
Published Date: November 26, 2025 1:04 pm IST

बलिया (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में 38 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है और पुलिस ने इस संबंध में बुधवार तड़के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 38 वर्षीय महिला को फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव का राजू तुरहा (32) मंगलवार रात 9 बजे एक सुनसान स्थान पर ले गया तथा उसके साथ मारपीट कर कथित रूप से बलात्कार किया।

इस मामले में पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर तुरहा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

 ⁠

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम नगरी पंचायत भवन के पास हो सकता है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी, जिस पर आरोपी ने खुद को पुलिस से घिरता देखकर गोली चला दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो आरोपी के बाएं पैर में लगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का इलाज सदर अस्पताल, बलिया में चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में