लखनऊ, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अवैध कब्जों की शिकायतों पर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं है। भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है और नियमित रूप से होती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
आदित्यनाथ के समक्ष कुछ फरियादी जमीन कब्जा और मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन और जनपद, मंडल, रेंज तथा जोन के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भूमाफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखें।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे कुछ पीड़ितों ने ‘जनता दर्शन’ में पहुंचकर इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई।
मुख्यमंत्री कहा कि सरकार इलाज के लिए आर्थिक सहायता दे रही है और आकलन (एस्टीमेट) मिलते ही इलाज में सरकार तुरंत आर्थिक मदद करेगी।
भाषा सलीम मनीषा
मनीषा