आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया
आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया
आगरा (उप्र), 17 फरवरी (भाषा ) आगरा पुलिस ने जिले में लूटपाट करने में कथित रूप से शामिल तीन बदमाशों को शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा में खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, उनकी पहचान राहुल, हरिया उर्फ हरिश्चंद्र उर्फ हरजीत और पवन के तौर पर हुई है।
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी) सुकन्या शर्मा ने बताया गया कि आरोपी आगरा और अन्य जिलों में लूटपाट करने में संलिप्त हैं और उनके पास से दो मोटरसाइकिल, तीन तमंचे, तीन कारतूस, तीन खोखे तथा 42,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
भाषा सं. नोमान सुभाष
सुभाष

Facebook



