Husband Wife Relationship Issues: ‘पति नहीं…तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो’ चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव, पति बोले- मां ने गलत नहीं कहा

Husband Wife Relationship Issues: 'पति नहीं...तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो' चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव, पति बोले- मां ने गलत नहीं कहा

Husband Wife Relationship Issues: ‘पति नहीं…तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो’ चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव, पति बोले- मां ने गलत नहीं कहा

Husband Wife Relationship Issues: 'पति नहीं...तो जेठ से संबंध बनाकर बच्चे पैदा कर लो' चार्टर्ड अकाउंटेंट बहू को सास ने दिया प्रस्ताव / Image: AI Generated

Modified Date: December 21, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: December 21, 2025 1:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बहू पर अपने ही जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव
  • सुराल की प्रताड़ना के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया

आगरा: Husband Wife Relationship Issues आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म हो रही है। जहां एक ओर करीबी रिश्तेदारी में भी अब शादी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं तो दूसरी ओर घरेलू हिंसा के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन इस बीच रिश्तों के मान को तार-तार करने का मामला सामने आया है, जहां सास ने अपनी बहू को जेठ के साथ संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया है। इतना ही नहीं जेठ ने भी अपनी बहू के साथ संबंध बनाने की कोशिश की है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जेठ से संबंध बनाने का प्रस्ताव

Husband Wife Relationship Issues मिली जानकारी के अनुसार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट युवती की हाल ही में आगरा के युवक से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पता चला कि वो बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं है। पति ने जब इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को दी तो बहू ने अपनी सास को अवगत कराया कि वो बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं है। वहीं, सास ने समस्या सुनकर इलाज करवाने के बजाए ऐसा प्रस्ताव दिया कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

बच्चे पैदा करने के लिए बनाया दबाव

पीड़िता की मानें तो सास ने कहा कि “अगर बेटा सक्षम नहीं, तो क्या हुआ? तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओं और बच्चा पैदा करो।” बताया जा रहा कि इस दौरान जेठ ने महिला के साथ कथित शारीरिक संबंध भी बनाने का प्रयास किया। महिला ने ये बात अपने पति को बताई तो परिवार ने इसका विरोध किया और मामले को दबाने की कोशिश की। मामला मारपीट तक पहुंच गया, पीड़िता के मुताबिक ससुराल से उसे रिश्तेदारों ने बचाया और मारपीट के दौरान आई चोटों का अस्पताल में इलाज करवाया।

 ⁠

पीड़िता ने दर्ज कराया मामला

अब मामले में अब पीड़ित महिला ने शाहगंज थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुराचार की कोशिश सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। मामले में एसीपी लोहा मंडी गौरव सिंह ने फोन पर बताया है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के सभी आरोपों की पड़ताल की जा रही है। वहीं, शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच आगे बढ़ाई जा रही है और मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"