बसपा आईटी प्रकोष्ठ के नाम पर ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाने की अपील पूरी तरह भ्रामक: आकाश आनन्द |

बसपा आईटी प्रकोष्ठ के नाम पर ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाने की अपील पूरी तरह भ्रामक: आकाश आनन्द

बसपा आईटी प्रकोष्ठ के नाम पर ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाने की अपील पूरी तरह भ्रामक: आकाश आनन्द

बसपा आईटी प्रकोष्ठ के नाम पर ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाने की अपील पूरी तरह भ्रामक: आकाश आनन्द
Modified Date: June 8, 2025 / 09:17 pm IST
Published Date: June 8, 2025 9:17 pm IST

लखनऊ, आठ जून (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनन्द ने रविवार को आगाह किया कि पार्टी का कोई आईटी प्रकोष्ठ नहीं है और ‘बसपा आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अपील पूरी तरह भ्रामक है।

आकाश आनन्द ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “साथियों, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया मंचों पर ‘बसपा आईटी सेल’ के नाम से ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाने की अपील की जा रही है, जिसके लिए आपके नंबर सहित बाकी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं।”

उन्होंने कहा, “हैरानी की बात यह है कि इनमें कुछ मंच मेरे नाम को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है।”

मायावती के भतीजे आनन्द ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, बहुजन समाज पार्टी में ‘आईटी सेल’ जैसी कोई संस्था या व्यवस्था मौजूद नहीं है। बसपा, एक मिशनरी आंदोलन है, जिसमें करोड़ों समर्पित कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर पार्टी से जुड़े हैं और आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मायावती जी ने हम सभी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं कि पहले पार्टी की कमेटियों को मजबूत किया जाए, और फिर ‘कैडर कैंप्स’ के माध्यम से संगठन और आंदोलन को धार दी जाए।”

आनन्द ने कहा, “हम बहनजी की इसी कार्यशैली को अपना आदर्श मानते हैं और विश्वास करते हैं कि ‘कैडर कैंप’ ही संगठन की असली ताकत हैं। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी हम इन्हीं माध्यमों से करते हैं।”

उन्होंने जय भीम-जय भारत का नारा देते हुए फर्जी लोगों से कार्यकर्ताओं को सावधान किया।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

लेखक के बारे में