IAS Shashi Prakash Goyal: राज्य को मिला नया मुख्य सचिव.. सीनियर IAS शशि प्रकाश गोयल ने संभाली कमान, 2027 तक होगा कार्यकाल
सपा सरकार में एसपी गोयल प्लानिंग विभाग के सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं। एसपी गोयल केंद्र की मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।
IAS Shashi Prakash Goyal || Image- bureaucracy india file
- शशि प्रकाश गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव
- एसपी गोयल 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं गोयल
IAS Shashi Prakash Goyal: लखनऊ: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी शशि प्रकाश गोयल (IAS Shashi Prakash Goyal) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। मुख्य सचिव कार्यालय ने यह जानकारी दी।
प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अनुसार, मुख्य सचिव बनने से पहले शशि प्रकाश गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन, संपदा एवं प्रोटोकॉल विभाग के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी गोयल ने उत्तर प्रदेश के अपर स्थानिक आयुक्त के रूप में भी सेवाएं दी हैं। गोयल ने वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का स्थान लिया है।
Shashi Prakash Goyal, a 1989-batch IAS officer, has taken charge as the new Chief Secretary of Uttar Pradesh.
He succeeds Manoj Kumar Singh, who retired on 31 July after serving for a year. Goyal has previously served as Additional Chief Secretary to the… pic.twitter.com/g1XNuHshBi
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) August 1, 2025
कौन हैं IAS शशि प्रकाश गोयल?
शशि प्रकाश गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में गिना जाता है। गोयल को दिल्ली के ब्यूरोक्रेसी भी काफ़ी प्रभावशाली अफसरों में गिना जाता है। एसपी गोयल साल 1989 के भाप्रसे अफसर हैं। वह उत्तर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
एसपी गोयल लखनऊ के रहने वाले हैं और उनका जन्म साल 1967 में हुआ था। उन्होंने बीएससी (ऑनर्स), एमसीए, ईएमआईबी कोर्स भी किया हुआ है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इटावा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद से की थी। इसके बाद वह मेरठ, अलीगढ़, बहराइच के सीडीओ भी रह चुके हैं। एसपी मथुरा, इटावा, प्रयागराज, देवरिया के जिलाधिकारी (डीएम) भी रह चुके हैं।
UP के वरिष्ठ IAS शशि प्रकाश गोयल (1989) नए मुख्य सचिव बनाए गए,इस से पहले एडिशनल चीफ सेक्रेटरी(ACS) पद पर थे,एसपी गोयल CM योगी के सबसे विश्वस्त अफसरों में से थे,आज पूर्व CS मनोज कुमार सिंह ने उन्हें अपना चार्ज सौंपा.@ChiefSecyUP pic.twitter.com/W23bo1HAn3
— Abhishek Dwivedi /अभिषेक द्विवेदी 🇮🇳 (@Dubeyjilive) July 31, 2025
IAS Shashi Prakash Goyal: सपा सरकार में एसपी गोयल प्लानिंग विभाग के सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं। एसपी गोयल केंद्र की मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।

Facebook



