Akhilesh yadav Facebook: अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, वैष्णव ने कहा: ‘निलंबन’ में कोई भूमिका नहीं

Akhilesh Yadav's Facebook account reinstated: अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, वैष्णव ने कहा: 'निलंबन' में कोई भूमिका नहीं

Akhilesh yadav Facebook: अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, वैष्णव ने कहा: ‘निलंबन’ में कोई भूमिका नहीं
Modified Date: October 11, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: October 11, 2025 3:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • निलंबन और बाद में बहाल होने की पुष्टि
  • फेसबुक अकाउंट को शुक्रवार शाम करीब छह बजे किया गया निलंबित

लखनऊ: Akhilesh yadav Facebook, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट बहाल कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सपा प्रमुख के फेसबुक अकाउंट को कथित तौर पर पहले निलंबित कर दिया गया था।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अकाउंट ब्लॉक करने में सरकार की ‘कोई भूमिका’ नहीं थी। वैष्णव ने कहा, ‘अखिलेश यादव के अकाउंट से एक अपमानजनक पोस्ट किया गया था और फेसबुक ने अपनी नीतियों के अनुसार उसे ब्लॉक कर दिया।’

निलंबन और बाद में बहाल होने की पुष्टि

यादव ने शनिवार सुबह समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के उपलक्ष्य में अपने अकाउंट पर उनका एक उद्धरण साझा किया। उनके पोस्ट में लिखा था, ‘‘संपूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे उत्पीड़ित व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।’’ सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने सोशल मीडिया पेज के निलंबन और बाद में उसके बहाल होने की पुष्टि की।

 ⁠

वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘‘मुझे अभी तक पता नहीं है कि इसे बहाल किया गया है या नहीं, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि इस निलंबन के पीछे कौन था? यह कृत्य लोकतांत्रिक राय और सच्चाई को अवरुद्ध करने का एक स्पष्ट प्रयास था।’’

फेसबुक अकाउंट को शुक्रवार शाम करीब छह बजे किया गया निलंबित

सपा नेताओं ने इससे पहले आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले अकाउंट को निलंबित कर ‘हर विरोधी आवाज को दबाने के लिए अघोषित आपातकाल’ लगाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि सपा प्रमुख के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट को शुक्रवार शाम करीब छह बजे निलंबित किया गया। सपा प्रमुख इस पेज का इस्तेमाल नियमित रूप से अपने विचार साझा करने, सरकार की ‘कमियों’ को उजागर करने और समर्थकों से जुड़ने के लिए करते हैं।

अकाउंट निलंबित होने पर घोसी से सपा के लोकसभा सदस्य राजीव राय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘फेसबुक द्वारा भारत की संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अकाउंट ब्लॉक करना न केवल निंदनीय है, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी हमला है। अगर यह सत्ताधारी दल के इशारे पर हुआ है, तो यह कायरता की निशानी है।’ वहीं सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा दिया है।

read more: Sagar Accident News: दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, पति-पत्नी की मौत, कई टूकड़ों में बिखरें शव 

read more: NHM Employees Salary Hike Latest News: दिवाली से पहले सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, NHM कर्मचारियों की सैलरी में सीधे 5 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com