Deadbody ko pilai sharab

‘दारू से पिताजी को मिलेगी शांति’ अंतिम यात्रा से पहले बेटों ने लाश को पिलाई शराब

Deadbody ko pilai sharab पिता की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए बेटों ने पिता को गंगाजल के बदले पिलाई शराब

Edited By :   Modified Date:  March 12, 2023 / 08:46 AM IST, Published Date : March 12, 2023/8:38 am IST

Deadbody ko pilai sharab: लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हुई पिता की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। अकसर ऐसा देखा जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके मुंह में गंगाजल डाला जाता है। लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि अंतिम संस्कार से पहले किसी मृतक के मुंह में गंगाजल की जगह शराब डाली गई हो। ये मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके बेटों ने उसकी सबसे पसंदीदा चीज पिलाकर अंतिम विदाई दी।

गंगाजल की जगह पिलाई शराब

Deadbody ko pilai sharab: 8 मार्च होली वाले दिन अधिक शराब के सेवन से गुलाब सिंह बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में उनको डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन अस्पताल से उनका शव घर लेकर चले आए। घर पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चलने लगी। परिजन शव को लेकर गंगा घाट पहुंचे। यहां चिता में आग लगाने से पहले गुलाब सिंह के बेटों ने उनके मुंह में गंगाजल की जगह शराब की बूंदें डालीं। यही नहीं अंतिम शव यात्रा में पहुंचे कुछ लोगों ने भी मृतक को शराब पिलाकर अंतिम विदाई दी।

आखिरी इच्छा की पूरी

Deadbody ko pilai sharab: गुलाब सिंह के बेटे बंटी ने कहा कि उनके पिता शराब पीने के आदी थे। उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार से पहले उनके मुंह में गंगाजल की जगह पर शराब डालना। उनकी इसी इच्छा का हम लोगों ने पालन किया है। प्राचीन काल से कहावत है कि अंतिम संस्कार और अंतिम वक्त में व्यक्ति की अगर अंतिम इच्छा पूरी करें तो उसको स्वर्ग मिलता है।

ये भी पढ़ें- बजरबट्टू कार्यक्रम में चाचा नेहरू के रूप में नजर आए बीजेपी नेता, बताया इस रूप के पीछे का राज

ये भी पढ़ें- सतीश कौशिक की हुई हत्या? महिला ने किया दावा, अपने ही पति पर लगाए आरोप, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers